सीवर सफाई और कचरा संग्रहण के कार्य में लापरवाही न बरतें : ऊर्जा मंत्री तोमर
gwalior,  negligent in sewer cleaning,Energy Minister Tomar
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को उप नगर ग्वालियर के पाताली हनुमान मंदिर से स्टेट बैंक चौराहा ( तानसेन नगर गेट ) तक ई-स्कूटी से भ्रमण करते हुए विभिन्न गली-मोहल्लों में सीवर सफाई तथा कचरा संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर सीवर सफाई व्यवस्था में खामियां देखकर नाराजगी व्यक्त की।


मंत्री तोमर ने जनसंपर्क के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और क्षेत्र में स्वच्छता एवं व्यवस्था सुचारू बनी रहे। उन्होंने आम नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जनसेवा ही मेरा संकल्प है और स्वच्छ, सुरक्षित और सशक्त ग्वालियर के निर्माण की दिशा में उनके प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर ऊर्जा मंत्री के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले ऊर्जा मंत्री तोमर ने कांच मील, न्यू कॉलोनी स्थित अपने निज निवास पर आमजन की समस्याओं को सुना और यथा संभव निराकरण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।


शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण व नशा मुक्त बनाने के लिए कोटेश्वर मंदिर पर होगा सुन्दरकाण्ड का पाठ
ग्वालियर शहर को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त व नशा मुक्त बनाने के के उद्देश्य को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर संगीतमय रामधुन श्रृंखला चलाई जा रही है। इस कड़ी में जन कल्याण समिति द्वारा शनिवार, 25 अक्टूबर को कोटेश्वर महादेव मंदिर पर दोपहर 3.00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। पवित्र उद्देश्य को लेकर हो रहे इस आयोजन में अधिकाधिक सेवाभावी नागरिकों से सहभागिता की अपील की गई है।
Dakhal News 24 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.