सरकार देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए संकल्पितः केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार
jabalpur,  government is committed, Dr. Virendra Kumar
जबलपुर। केन्‍द्रीय सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकारी नौकरियों में चयनित 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सरकार देश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए संकल्पित है। युवाशक्ति देश के विकास में अहम भागीदार बन रहे हैं। केन्‍द्र व राज्‍य सरकार मिलकर लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही है। सरकार सिर्फ रोजगार ही नहीं बल्कि उनके सर्वांगीण विकास पर ध्‍यान दे रही है।


केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार शुक्रवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में भंवरताल उद्यान के समीप कल्‍चरल स्‍ट्रीट स्थित संस्‍कृति थियेटर में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जबलपुर व आस-पास के जिलों के 95 युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे गये। इस अवसर पर राज्‍यसभा सदस्‍य सुमित्रा बाल्मिक, सांसद आशीष दुबे सहित अन्‍य पदाधिकारी मौजूद थे।


केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का अवसर दिया जा रहा है, ताकि उनकी ऊर्जा का सकारात्‍मक उपयोग हो सके। युवा अपने सामर्थ्‍य के बल पर विभिन्‍न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। भारत के आर्थिक विकास को दुनिया में सराहा जा रहा है, दुग्‍ध उत्‍पादन में भारत वि‍श्‍व में सबसे आगे है, साथ ही अब सबसे ज्‍यादा मोबाईल फोन बनाने वाला देश भी बन गया है। कृषि क्षेत्र के साथ अन्‍य विभिन्‍न क्षेत्रों में भी देश प्रगति कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि विकास के विभिन्‍न क्षेत्रों में राष्‍ट्र युवाओं की ओर आशा भरी नज़रों से देख रहा है।


सांसद दुबे ने कहा कि देश के लगभग 60 प्रतिशत युवाओं का है। भारत को वैभवशाली व गौरवशाली बनाने के लिए युवाओं का अहम स्‍थान है। वैश्‍विक स्‍तर पर आज भारत अपनी अलग पहचान बना रहा है। इसके साथ ही उन्‍होंने युवा शक्ति के सामर्थ्‍य के संबंध में ओजस्‍वी विचार दिये। रोजगार मेले में रेल, डाक, बैंक आदि विभिन्‍न क्षेत्रों में चयनित युवा नियुक्तिपत्र पाकर अपनी प्रसन्‍नता जाहिर किये।

 

 

Dakhal News 24 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.