पुलिस परेड दल ने सलामी देकर किया शहीदों का सम्मान
khandwa,  police parade team,honored the martyrs

खंडवा पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया...... इस मौके पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को नमन करने के लिए मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए ...  कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई .... और पुलिस परेड दल ने सभी शहीदो को सलामी दी..


 खंडवा पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम में  .... उन वीर पुलिसकर्मियों को याद किया गया जिन्होंने देश की सुरक्षा और जनता की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी ...  कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री विजय शाह, एसपी मनोज कुमार राय, कलेक्टर ऋषव गुप्ता और महापौर अमृता यादव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ...  पुलिस परेड दल ने शहीदों के सम्मान में सलामी दी और जवानों ने शोक में अपने शस्त्र झुकाकर शहीदों को नमन किया ... इस अवसर पर खंडवा के शहीद पुलिस जवानों के परिवारजनों को मंत्री विजय शाह, कलेक्टर और एसपी ने    ... शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ..  पूरे समारोह में शहीदों के प्रति गर्व, श्रद्धा और भावनात्मक वातावरण देखने को मिला।...

Dakhal News 22 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.