कांग्रेस गरीबों के मकानों को तोड़ने उन्हें बेदखल करने का विरोध करती है : दीपक बैज
raipur, Congress opposes demolition ,Deepak Baij

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रव‍िवार को पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि, भाजपा सरकार एक बार फिर से गरीबों का आशियाना उजाड़ने जा रही है। सेजबहार और मुजगहन की 13 एकड़ जमीन सरकार हाउसिंग बोर्ड को देने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इस जगह पर पिछले 40 सालों से अधिक समय से 300 परिवार मकान बना कर रहते है। इनमें से अधिकांश मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के बने है। सरकार इन मकानों को तोड़ना चाहती है। गरीबों के घर तोड़ के सरकार वहां हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से मकान बना कर बेचना चाहती है। ग्राम सभा ने भी भूमि हाउसिंग बोर्ड को देने के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है। उसके बाद भी आबंटन की प्रक्रिया नहीं रुकी है। कांग्रेस गरीबों के मकानों को तोड़ने उन्हें बेदखल करने का विरोध करती है। सरकार अपने प्रस्ताव को वापस नहीं लेगी तो हम सड़क पर उतर कर इसका विरोध करेगी।

दीपक बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ किफायती जन आवास नियम 2025 लागू किया है। दावा किया जा रहा है कि इससे गरीबों को सस्ता प्लाट मिलेगा। सरकार की यह योजना गरीबों के लिए कम भाजपाई भू माफिया के लिए अधिक है। गरीबों के 5 डिसमिल से कम जमीनों की रजिस्ट्री पर प्रतिबंध लगाने वाली भाजपा सरकार ने अपने चहेते बिल्डरों की सहूलियत के लिए नया नियम बना दिया। गरीब अपनी 5 डिसमिल से कम जमीन के दो टुकड़े भी नहींं कर सकता लेकिन नए नियम से दाे एकड़ जमीन लेकर आराम से उस पर प्लॉटिंग करिए। यह इस सरकार का दोहरा चरित्र है। आम आदमी के लिए अलग कानून धंधे बाजों के लिए अलग कानून।

दीपक बैज ने कहा कि, दो सालों में ही सरकार का भ्रष्टाचार जन सामान्य को परेशान करने लगा है। सरकारी वसूली से आम आदमी और व्यापारी दोनों परेशान हैं। रायपुर से किसी भी सड़क पर निकल जाए आपको परिवहन विभाग के कर्मचारी चेकिंग के नाम पे वसूली करते दिख जायेंगे। गली कूचे में अवैध शराब बिकती दिख जाएगी, सरकारी दुकानों में बिना होलोग्राम की शराब बिक रही है। बार्डर से शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। कोयले के परिवहन के पिट पास पे प्रति टन 100 रुपये की वसूली हो रही, तहसील ऑफिस से लेकर पटवारी ऑफिस तक बिना लेन देन के कोई काम नहीं हो रहा, व्यापारियों को छापे मारी का भय दिखा के वसूली किया जा रहा है, थाने में बिना चढ़ावे के एफआईआर भी नहीं होती, दवाओं में कमीशन खोरी हो रही अस्पतालों में दवाइयां तक नकली सप्लाई हो रही है। ऐसा लग रहा प्रदेश में सरकार नहीं वसूली गैंग चल रही है। भ्रष्टाचार की काली कमाई के पैसे से तीन करोड़ का बंगला गिफ्ट दिया जा रहा है। कोई 350करोड़ का शीश महल बनवा रहा। जनता खुद को ठगी महसूस कर रही है ।

 

 

Dakhal News 19 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.