स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण व उपयोग से ही पूरा होगा आत्मनिर्भर भारत का संकल्प : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
rewa,  resolution of self-reliant, Deputy Chief Minister Shukla
रीवा । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण व उपयोग से ही आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा हो सकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग में देश आगे बढ़ रहा है।


उप मुख्यमंत्री शुक्ल शनिवार को रीवा में मुख्यमंत्री उद्यम योजनान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रजापति समाज के 110 परिवारों को विद्युत चलित शैला चाक का वितरण किया।


कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रजापति समाज के परिवार विद्युत शैला चाक से अपनी परंपरागत कला एवं उत्पादों का निर्माण कर स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वाहन पर स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। प्रजापति परिवार भी विद्युत चलित शैला चाक द्वारा उत्पादों का निर्माण कर अपनी परंपरागत पहचान को बनाए रखने में सक्षम होंगे।


शुक्ल ने कहा कि आज धनतेरस के अवसर पर यह कार्य प्रजापति समाज के लिए शुभ साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से विद्युत शैला चाक का वितरण कराकर प्रजापति समाज के लोगों को उनके परंपरागत हुनर को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। यह वास्तव में स्वदेशी जागरण का बड़ा मंत्र है।


उप मुख्यमंत्री ने रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में निवास करने वाले प्रजापति समाज के लोगों को चाक वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाकर इन्हें आगे बढ़ने में भी मदद की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वयं चाक भी चलाया तथा माटी का दीपक बनाया। पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति ने प्रजापति समाज के हित में किए जाने वाले अवश्य कार्यों का मांग पत्र सौंपा, जिसे शासन स्तर से पूरा कराए जाने की बात उप मुख्यमंत्री द्वारा कही गई।


इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक पन्ना बाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रजापति समाज के स्वरोजगारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

Dakhal News 19 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.