कांग्रेस ने प्रशासन को दी जन आंदोलन की चेतावनी
gwalior, Congress warns administration , public agitation

 सीवर की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने जनसुनवाई में जमकर हंगामा किया...... ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के क्षेत्र में जलभराव की शिकायतों पर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने अधिकारियों को घेरा......कार्यकर्ताओं ने  चेतावनी दी कि अगर तुरंत समस्या का समाधान नहीं हुआ......तो कांग्रेस बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी......

 
  ग्वालियर की जनसुनवाई में कांग्रेस पार्षदों ने सीवर की समस्या को लेकर जमकर हंगामा किया......ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के विधानसभा क्षेत्र में फैली सीवर समस्या से आम लोग काफी परेशान हैं...... कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में पार्षदों ने अफसरों पर लापरवाही के आरोप लगाए...... और कहा कि त्योहार के मौके पर भी गलियों में सीवर का पानी भरा है......नवीन पार्क क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग वाली जगह पर सीवर का जलभराव होने से भूजल दूषित होने का खतरा भी बढ़ गया है......जनसुनवाई के दौरान सुनील शर्मा और एडिशनल कमिश्नर के बीच जमकर बहस हुई......पार्षदों ने सीवर से भरे इलाकों के वीडियो और फोटो भी दिखाए.....इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बड़े पैमाने पर जन आंदोलन शुरू करेंगे की चेतावनी भी दी ......

Dakhal News 15 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.