केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे
jabalpur,   Shivraj Singh Chouhan ,reached Jabalpur

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे..... जहां डुमना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया..... शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट से  कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास गोटेगांव के लिए रवाना हुए.....इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दलहन मिशन और प्राकृतिक खेती मिशन की शुरुआत की जाएगी.....जिससे भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.....
 
 केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.....जिसके बाद वो कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के गोटेगांव स्थित निवास के लिए रवाना हुए.....मीडिया से चर्चा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर देश में 'दलहन मिशन'  और 'प्राकृतिक खेती मिशन' की शुरुआत की जाएगी.....उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से देश को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.....सरकार किसानों से तुअर, उड़द और मसूर की हर फसल का दाना खरीदेगी.....जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.....उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नई सूची जल्द जारी की जाएगी..... ताकि देश में कोई भी परिवार बिना मकान के ना रहे.....

Dakhal News 14 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.