
Dakhal News

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के धार दौरे को आदिवासी समाज की एकता तोड़ने का उदाहरण बताया..... उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा भिलाला समाज सम्मेलन के बहाने आदिवासी समाज को उपजातियों में बांटने का खेल खेल रही है.....सिंघार ने सभी आदिवासी भाइयों और बहनों से अपील की है..... कि वो इस विभाजनकारी राजनीति में ना फंसें और अपनी पहचान, संस्कृति और एकजुटता बनाए रखें.....
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के धार दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.....सिंघार ने कहा कि भाजपा भिलाला समाज सम्मेलन के नाम पर आदिवासी समाज को भील, भिलाला, पटलिया जैसी उपजातियों में बांटने की कोशिश कर रही है.....अँग्रेजो की जो पुरानी नीति थी .....फूट डालो और राज करो.....वही काम मोहन सरकार कर रही है.....उन्होंने चेताया कि आने वाले दिनों में महाकौशल क्षेत्र में गोंड सम्मेलन के माध्यम से यही विभाजनकारी राजनीति दोहराई जाएगी.....सिंघार ने आदिवासी भाइयों और बहनों से अपील की..... कि वे भाजपा के इन छलावे और षड्यंत्रों में न फंसें.....उन्होंने कहा कि हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और हमारी एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है..... और संविधान ने हमें एकजुट आदिवासी समाज के रूप में विशेष दर्जा और अधिकार दिए हैं....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |