
Dakhal News

भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस 2025 का शुभारंभ हुआ है...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है...... कांफ्रेंस में हेल्थ, सुशासन और एग्रीकल्चर पर विस्तार से चर्चा हुई...... अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वो मिलकर काम करें......और साथ ही मेडिकल कॉलेज, कुपोषण, सड़कें, रोजगार और धार्मिक पर्यटन पर विशेष ध्यान दे......
राजधानी भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया है ...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांफ्रेंस संबोधित करते हुए कहा कि..... जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है..... और इसे बनाए रखना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है.....उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो मिलकर काम करें.....योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें..... और फील्ड विजिट कर जनता से सीधे संवाद करें.....कांफ्रेंस में हेल्थ, सुशासन और एग्रीकल्चर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई.....अधिकारियों को यह भी कहा गया कि वो रात्रि विश्राम के दौरान भी जनता से मिलकर समस्याओं को समझें..... और समाधान करें..... साथ ही अच्छे नवाचारों के अनुभव साझा किए गए.....भावांतर योजना को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है..... इसके अलावा मेडिकल कॉलेज, कुपोषण, सड़कें, रोजगार सृजन और धार्मिक पर्यटन पर विशेष जोर दिया गया है ..... छह महीने बाद इस कांफ्रेंस का रिव्यू किया जाएगा.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |