
Dakhal News

छिंदवाड़ा किडनी प्रकरण के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है.....उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल छिंदवाड़ा पहुंचे.....जहां उन्होंने परासिया क्षेत्र के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर.....हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.....उपमुख्यमंत्री ने IMA पदाधिकारियों से चर्चा की और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर मामले की जानकारी ली....साथ ही सिविल अस्पताल परासिया में उपचार और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया.......
छिंदवाड़ा किडनी संक्रमण प्रकरण को लेकर राज्य सरकार की सक्रियता बढ़ गई है.......उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने छिंदवाड़ा का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात की.......उन्होंने परासिया क्षेत्र के गायगोहान, रिधोरा और खजरी अंतु गांवों में जाकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी.......और सरकार की ओर से हर संभव आर्थिक व चिकित्सकीय मदद का आश्वासन दिया.......इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई....... जिसमें जांच की प्रगति, राहत कार्य और दवा रिकवरी अभियान की विस्तृत जानकारी ली गई....... उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए....... और स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रखे.......शुक्ल ने आईएमए इकाई के पदाधिकारियों से भी चर्चा की और डॉक्टर समुदाय को भरोसा दिलाया कि....... सरकार निष्पक्ष जांच करवाएगी और निर्दोषों के साथ अन्याय नहीं होने देगी.......दौरे के अंत में उपमुख्यमंत्री सिविल अस्पताल परासिया पहुंचे.......जहां उन्होंने बच्चों के वार्ड का निरीक्षण किया और बीएमओ से उपचार, दवाओं और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली.......उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस मामले पर नजर बनाए हुए है.......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |