
Dakhal News

छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से हुई 15 बच्चों की मौत के मामले ने प्रदेश की राजनीति को हिला दिया है......मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ने एक बार फिर आमने सामने आ गए है ......पीड़ित परिवारों से मुलाकात की......जहां पटवारी ने सरकार पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए और जांच समिति की मांग की...... वहीं मुख्यमंत्री ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई...... और पारदर्शी जांच का भरोसा दिलाया......
छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र में कफ सिरप से हुई...... 15 मासूम बच्चों की मौत के बाद अब मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है......इस घटना कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल सक्रिय नजर आ रहे हैं...... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी परासिया पहुँचे..... और पीड़ित परिवारों से मिले..... उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देगी..... और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी..... मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा..... उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा और जबलपुर के शरद जैन को निलंबित करने के निर्देश दिए है .....दूसरी ओर,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परासिया पहुंचकर मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात की......उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि कांग्रेस इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है......पटवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है......उन्होंने प्रत्येक मृतक परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और जांच समिति गठित करने की मांग की......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |