उच्च शिक्षा मंत्री परमार से मिले भोज मुक्त विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. दांडेकर
भोपाल । मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार से सोमवार को मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. मिलिंद दत्तात्रेय दांडेकर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद भोपाल में सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर मंत्री परमार एवं कुलगुरु प्रो. दांडेकर के मध्य विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अकादमिक विकास को लेकर सारगर्भित चर्चा हुई। मंत्री परमार ने आशा व्यक्त कि प्रो. दांडेकर के नेतृत्व में मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय, उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित करेगा। मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल के कुलसचिव सुशील मंडेरिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।