छिंदवाड़ा प्रकरण पर सीएम ने अपनाया सख्त रुख
bhopal, CM takes tough stand , Chhindwara incident

छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई की है......CM ने लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को निलंबित किया है ...... और ड्रग कंट्रोलर का तबादला भी कर दिया है...... सीएम कहना है की मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा......और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी......

 छिंदवाड़ा किडनी संक्रमण प्रकरण में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट कहा है......कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा......उन्होंने मानव जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए...... दो औषधि निरीक्षकों गौरव शर्मा और शरद कुमार जैन, उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन शोभित कोस्टा को निलंबित करने ......और ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं......मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए...... और घर-घर अभियान चलाकर दवा को रिकवर किया जाए......उन्होंने आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं और शासकीय कर्मचारियों को इस अभियान में शामिल करने के निर्देश दिए......मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और केमिस्ट एसोसिएशन से भी सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा......इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार को भी दवा निर्माता कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है......राज्य सरकार ने प्रभावित मरीजों की पहचान के लिए सर्वे शुरू कर दिया है...... और गंभीर मरीजों को नागपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया जा रहा है...... मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना  हों......इसके लिए सख्त नियमों का पालन और निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी......

Dakhal News 6 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.