
Dakhal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खंडवा के जामली राजगढ़ गांव में दर्दनाक हादसे में...... जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे...... मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि सौंपी......और हर संभव मदद का भरोसा दिया......वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात और.....सरकार से एक-एक करोड़ रुपये की सहायता की मांग की......
खंडवा जिले के जामली राजगढ़ गांव में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे..... मुख्यमंत्री ने गांव पहुंचकर..... मृत 11 लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के अधिकृत पत्र अपने हाथों से सौंपे..... और परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.....उन्होंने जमीन पर बैठकर पीड़ित परिजनों से हादसे की पूरी जानकारी ली..... और संवेदना व्यक्त की.....मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये और मामूली घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की.....साथ ही जिन लोगों ने डूबने वालों को बचाने में मदद की थी.....उन्हें 26 जनवरी पर 51 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा भी की.....हालांकि मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिली.....ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की आगमन से पहले गांव में सिर्फ दिखावटी तैयारियां की गई.....और असली समस्याओं जैसे रोजगार और आवास पर कोई बात नहीं हुई..... वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी गांव पहुंचकर परिवारों से मुलाकात की..... और सरकार से हर मृतक परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |