
Dakhal News

जन दर्शन के दौरान एक अनोखा दृश्य सामने आया है.....नवरात्रि पर्व पर ग्रामीण मां काली की झांकी और जवारे लेकर भक्ति में नाचते -गाते जा रहे थे.....उसी दौरान वहां से गुजर रहे अमरपाटन विधायक व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने यह नजारा देखा.....और अपना काफिला रोक दिया.....ग्रामीणों को भक्ति में लीन देख कर विधायक भी खुद को रोक नहीं पाए.....और ग्रामीणों के साथ नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए..... माता की भक्ति में शामिल हो गए.....
अमरपाटन के ग्राम खरमसेड़ा में नवरात्रि पर्व पर जब मां काली की झांकी और जवारे लेकर ग्रामीण निकले.....तभी वहां से गुजर रहे अमरपाटन विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने अपना काफिला रोक लिया.....ग्रामीणों की भक्ति और उत्साह देखकर विधायक भी खुद उसमे शमी हो गए .....और नगाड़े की थाप और भगत गीतों पर झूमते हुए मां काली की आराधना में शामिल हो गए.....गांव में मां भगवती की उपासना का यह दृश्य देखकर विधायक ने कहा कि यह हमारी लोक परंपरा और आस्था की समृद्ध झलक है.....उन्होंने इसे अपने जीवन का विशेष क्षण बताया और इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा भी किया.....ग्रामीणों के साथ सहज भाव से शामिल होते हुए..... विधायक ने मां भगवती के दर्शन किए.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |