सीएम डॉ.मोहन यादव ने किया ऐतिहासिक सौगात
bhopal, CM Dr. Mohan Yadav , historic gift

हरदा जिले के खिरकिया में  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात दी है....... शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत उन्होंने एक ही क्लिक में 20 हजार 652 अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है .......इस राशि से 8 लाख 45 हजार बच्चों की फीस सीधे स्कूलों में जमा होगी....... साथ ही सीएम ने कई  विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया.......

  हरदा जिले के खिरकिया में आज का दिन बेहद खास रहा है ....... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम से जुड़े बड़े समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया....... इस अवसर पर उन्होंने अशासकीय विद्यालयों को 489 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की....... इस राशि से वर्ष 2023-24 में पढ़ने वाले 8 लाख 45 हजार बच्चों की फीस सीधे स्कूलों के खातों में जमा हो जाएगी....... मुख्यमंत्री ने विद्यालय संचालकों को छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति के चेक भी भेंट किए.......  और कहा कि आरटीई गरीब परिवारों के बच्चों के लिए वरदान है....... जो उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करता है....... उन्होंने इस योजना को शिक्षा और सामाजिक समरसता को मजबूत करने वाला कदम बताया....... मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है....... और शासन, शिक्षा और कृषि में पारदर्शी व्यवस्थाएं स्थापित की जा रही हैं....... इस कार्यक्रम में  सीएम ने कई विकास कार्यों का भूमि-पूजन, लोकार्पण और हितग्राहियों को राशि वितरण भी किया....... उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ....... कहा कि राज्य सरकार हर विद्यार्थी के साथ है.......  और उन्हें निर्बाध शिक्षा उपलब्ध कराना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.......

Dakhal News 29 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.