शोभा सिकरवार ने मांगा इस्तीफा भाजपा से निष्कासन की मांग
मध्यप्रदेश की सियासत इस वक्त गरमा गई है : कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान ने तूफ़ान खड़ा कर दिया है : विजयवर्गीय ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा था कि : हम पुरानी संस्कृति के लोग हैं, पुराने जमाने में लोग अपनी बहनों के गांव का पानी तक नहीं पीते थे : लेकिन आज विपक्षी नेता अपनी बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं : इस टिप्पणी पर अब तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है : ग्वालियर की महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार ने इसे नवरात्र के पावन पर्व पर भाई-बहन के रिश्ते पर हमला बताया हे और कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफा लेने और बीजेपी से निष्कासन की मांग की है : साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो महिला कांग्रेस नवरात्रि की शक्ति से प्रेरित होकर सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी
कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है : राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दी गई टिप्पणी पर कांग्रेस अब पूरी तरह आक्रामक हो गई है। : ग्वालियर की महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार ने नवरात्रि के दौरान भाई-बहन के रिश्ते पर अमर्यादित बयान देने के लिए विजयवर्गीय से इस्तीफे की मांग की है : उन्होंने बीजेपी से भी कहा कि ऐसे नेता को तुरंत पार्टी से बाहर निकाला जाए : कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विजयवर्गीय का बयान केवल गांधी परिवार पर हमला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और देवी शक्ति का अपमान है : कांग्रेस इसे महिलाओं की अस्मिता और सामाजिक मर्यादा का मुद्दा बना रही है : शोभा सिकरवार ने चेतावनी दी है कि अगर विजयवर्गीय ने मां दुर्गा के सामने झुककर सार्वजनिक माफी नहीं मांगी और सरकार ने उनसे इस्तीफा नहीं लिया तो महिला कांग्रेस सड़क से संसद तक आंदोलन होगा : स्पष्ट है कि कांग्रेस इस विवाद को सांस्कृतिक अस्मिता और महिला सम्मान का बड़ा मुद्दा बनाकर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है : वहीँ आपको बता दें कि पत्रकार वार्ता में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा राम पांडे उपस्थित थे : अब भाजपा भी दबाव में हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पर क्या रुख अपनाया जाये : कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान ने कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक हथियार दे दिया है : जिसे वह आने वाले दिनों में और तेज़ी से भुनाने की कोशिश करेगी