
Dakhal News

ख़बर शाजापुर से है जहा एक सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी.... जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही .......पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा ..... कांग्रेस ने इसे नारी शक्ति और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का अपमान बताया..... जिसके बाद गुस्साए नेताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर तुरंत माफी मांगने को कहा ....
शाजापुर में हुई सभा में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा..... राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी पूरे प्रदेश में विवाद का कारण बन गई ..... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने...... इसे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और संपूर्ण नारी शक्ति का अपमान करार दिया,....... जिसके बाद प्रदेश के प्रत्येक जिले में विरोध प्रदर्शन हुए..... जिसमें मंत्री का पुतला दहन किया गया..... शहर अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर भारी प्रशासनिक मौजूदगी और ......छीना-झपटी के बीच गगनभेदी नारों के साथ विरोध दर्ज किया गया..... प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि कैलाश जी का बयान विकृत मानसिकता और संकीर्ण सोच का परिचायक है .....और ऐसी मानसिकता इस स्तर के नेताओं से अपेक्षित नहीं है..... कांग्रेस ने मांग की कि कैलाश विजयवर्गीय तुरंत माफी माँगें ......और नवरात्रि में यज्ञ अनुष्ठान कर मां दुर्गा से सद्बुद्धि की कामना करें......ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |