
Dakhal News

प्रदेश में गौ संरक्षण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तीखी तकरार जारी है.....विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी के गौ कसी वाले बयान पर पलटवार किया है..... शर्मा ने कांग्रेस को गौ हत्यारा कहा और राज्य में लागू कानूनों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है.....
विधायक रामेश्वर शर्मा ने जीतू पटवारी को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में गौ कसी रोकने के लिए भाजपा सरकार ने वर्ष 2004 में कानून लागू कर दिया था.....विधायक ने कांग्रेस को गौ हत्यारा कहते हुए याद दिलाया कि कमलनाथ सरकार ने गौ पालकों को जेल में डालने की कोशिश की थी.....और केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चौराहे पर गाय काटकर गौ कसी की थी .....उन्होंने आगे कहा की पटवारी को बयान देने से पहले कानून की जानकारी होनी चाहिए.....आज मध्यप्रदेश में गौ कसी और तस्करी करने वालों के लिए कानून के तहत 10 साल तक की जेल का प्रावधान है.....और इसी कानून के तहत कई तस्कर और कसाई जेल की हवा खा रहे हैं.....रामेश्वर शर्मा ने पटवारी से कहा कि यदि उन्हें प्रदेश में कहीं भी गौ कसी या तस्करी की जानकारी मिले तो..... तुरंत अधिकारियों को सूचना दें.....ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके..... उन्होंने जोर देकर कहा कि गौ संरक्षण पर कानून सख्ती से लागू है.....और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |