
Dakhal News

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में ..... प्रदेश के विकास और जनता की भलाई के लिए कई बड़े फैसले किए हैं .... ..... कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसी ...... पहलों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है .... इसके अलावा एक बगिया माँ के नाम जैसी योजनाओं के तहत ..... पेड़ और फलदार बगिया को माताओं के नाम समर्पित किया जाएगा....
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया की...... प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार पहल को आगे बढ़ाया जाएगा .....साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दवरा मध्य प्रदेश में सुमन सखी चैटबॉट योजना शुरू किया था .....जिसका उद्देश्य महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव, शिशु की देखभाल, माहवारी ..... और पोषण से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना है ...... जबकि एक बगिया माँ के नाम जैसी योजनाओं के माध्यम से ...... पर्यावरण और माताओं के सम्मान को जोड़ने की पहल की जाएगी .... प्रदेश में 23 हजार करोड़ रुपए की लागत से सारणी और अमरकंटक में 660-660 मेगावाट क्षमता वाले दो थर्मल पावर प्लांट बनाए जाएंगे .... इसके अलावा 13 अस्पतालों में 354 नए सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों की भर्ती ... मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी के लिए रेसिडेंट डॉक्टर का अनुभव अनिवार्य करना .... और धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों में हवाई व हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करना शामिल है .... स्वस्त बीमा जीरो GST जैसी योजनाओं के जरिए नागरिकों को और अधिक लाभ भी मिलेगा.... ये सभी कदम प्रदेश को सशक्त, विकसित और नागरिक-मुखी बनाने की दिशा में उठाए गए हैं ... दो थर्मल पावर प्लांट, सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के नए पद.... मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी नियम और सभी धार्मिक-पर्यटन स्थलों में .... हवाई और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले भी शामिल हैं.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |