जीएसटी रिफॉर्म्स से देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत : उप मुख्यमंत्री साव
raipur, GST reforms ,Deputy Chief Minister Saw

रायपुर । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज साेमवार काे रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर देश में जीएसटी बजट उत्सव प्रारंभ किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों देशवासियों को नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स की सौगात दी है। जीएसटी के चार से दो स्लैब करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, यह बदलाव देश के आमजन, महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएगा।


उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने समस्त प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां जगदंबा की आराधना से आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का संचार हो। देवी मां का आशीर्वाद आप सभी को सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करे तथा परिवार में शांति और मंगलमय वातावरण स्थापित हो, इसी कामना के साथ नवरात्रि की हार्दिक बधाई।

 

Dakhal News 22 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.