Dakhal News
आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है..... और यह दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप – माँ शैलपुत्री को समर्पित है..... हिमालय की पुत्री, मां शैलपुत्री, शक्ति और स्थिरता की प्रतीक हैं..... इस दिन कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय महाव्रत की शुरुआत होती है,..... जो आत्म-चिंतन और भक्ति का पर्व है..... मां को सफेद रंग अत्यंत प्रिय है..... इसलिए आज सफेद वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है..... पूजा में रोली, अक्षत, सिंदूर, धूप, दीप और पुष्प अर्पित करें..... , और विशेष रूप से लाल गुड़हल या सफेद फूल जरूर चढ़ाएं..... गाय के घी से बनी मिठाई,..... हलवा या सफेद पेड़े का भोग लगाकर मां को प्रसन्न करें..... मां शैलपुत्री की पूजा से जीवन में स्थिरता और शक्ति का संचार होता है..... यह दिन हमें देवी के नौ रूपों की आराधना का शुभ अवसर देता है.....मंत्र जाप से मां की कृपा बनी रहती है..... आज के दिन इस मंत्र का जाप अवश्य करें: "या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता..... नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः....." आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। ... ऐसे ही तमाम जानकारी के लिए बने रहिये दखल न्यूज़ के साथ
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |