
Dakhal News

ग्वालियर शहर की टूटी-फूटी सड़कों पर आखिरकार राजनीति भी गरमा गई है… आम आदमी पार्टी ने खराब सड़कों को लेकर बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है…..कार्यकर्ता फूल बाग पर धरने पर बैठे और जमकर नारेबाजी की…...आप का आरोप है कि पूरे शहर की सड़कें खस्ताहाल हैं लेकिन जिम्मेदार नेताओं और मंत्रियों को इसकी कोई परवाह नहीं है…...
ग्वालियर की जर्जर सड़कों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है… फूल बाग पर धरना देकर कार्यकर्ताओं ने शहर की बदहाल सड़कों के लिए विरोध प्रदर्शन किया… आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कें आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं… बारिश में इन सड़कों पर हादसों का खतरा और बढ़ गया है… लेकिन जिम्मेदार बीजेपी नेता और मंत्री केवल आश्वासन देते हैं, कोई ठोस कदम नहीं उठाते… आप नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सड़कों की हालत जल्द नहीं सुधरी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा…
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |