शिवपाल की नाराजगी सरकार में खलबली
buladsehar, Shivpal

बुलंदशहर की जिलाधिकारी आईएएस श्रुति सिंह, इन दिनों खबरों में हैं : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें करीब 20–25 बार कॉल किया : क्योंकि एक कार्यकर्ता से जुड़े मामले में उनसे बात करनी थी : लेकिन डीएम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी : शिवपाल यादव की नाराजगी इतनी बढ़ी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत कर दी : अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया ;
नोटिस के बाद पूरे प्रशासन में हलचल मच गई : इसके बाद डीएम श्रुति सिंह ने शिवपाल यादव से बात की और माफी मांगी : उन्होंने कहा कि उन्हें सूचित नहीं किया गया था कि कॉल शिवपाल यादव की थी, और जिम्मेदारी उनके PRO नितेश रस्तोगी पर डाली : नतीजतन, PRO को तुरंत पद से हटा दिया गया : कुछ समय बाद, शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को स्पष्ट किया कि उन्हें डीएम की सफाई से संतोष है और अब किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं है :
इसके बाद मामला बंद कर दिया गया : आपको बता दें कि श्रुति सिंह, 2011 बैच की यूपी कैडर IAS अधिकारी हैं : मूल रूप से पंजाब की रहने वाली, उन्होंने कंप्यूटर साइंस में B.Tech किया और अपने पहले ही प्रयास में UPSC में 16वीं रैंक हासिल कर IAS बनीं : उत्तर प्रदेश में उन्हें अपर मिशन निदेशक, नोएडा की एडिशनल CEO, बलरामपुर और फतेहपुर की DM जैसी जिम्मेदारियाँ दी जा चुकी हैं : वर्तमान में वे बुलंदशहर की DM हैं

Dakhal News 21 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.