
Dakhal News

बेरोजगारी के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के युवाओं की आवाज बुलंद होती जा रही है .... आज ग्वालियर के हजीरा चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया.... इस धरने का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने किया.... प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर रोजगार के नाम पर छलावा करने का आरोप लगाया ..... और युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर गहरी चिंता जताई ....
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि .... आज ग्वालियर विधानसभा की हालत देखकर मुझे बहुत दुख हुआ ..... क्योंकि सबसे ज्यादा बेरोजगारी और गरीबी इसी विधानसभा में दिखाई दे रही है ...... उन्होंने कहा बोट चोरी से जीते विधायक और मंत्री .... सत्ता के अहंकार में मदमस्त है..... आगे धरने को संबोधित करते हुए .... प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने बताया कि .... प्रदेश में 25 लाख 68 हजार से अधिक युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं .... जिनमें हजारों पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियर, एमबीए और एमबीबीएस डिग्रीधारी शामिल हैं .... उन्होंने कहा कि लंबे समय से सरकारी भर्तियां नहीं निकली हैं .... और जो परीक्षाएं होती हैं .... वो पेपर लीक या घोटालों की भेंट चढ़ जाती हैं .... कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि ग्वालियर कभी उद्योगों की नगरी हुआ करती थी ... लेकिन अब यहां विकास केवल भाषणों तक सीमित रह गया है ... जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि ......... कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ रही है ..... और हम जनता से अपील करते हैं कि...... वो हमारा साथ देते ..... उन्होंने आगे कहा इसी चरण में कल ग्वालियर की खराब सड़कों को लेकर........ कल से पदयात्रा शुरू की जा रही है....तो वही आपको बता दे की सुनील शर्मा के नेतृत्व में 25 सितंबर गुरुवार को .... शाम 4:00 बजे हजीरा चौराहे पर विशाल धरना दिया जाएगा ...... कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा की ...... केंद्र सरकार ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था... लेकिन युवाओं को सिर्फ छलावा ही मिला ..... उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है की...... भाजपा सरकार से कि युवाओं के साथ न्याय करें और युवाओं को रोजगार दे ... और भाजपा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें..... .. वरना हमारी आवाज़ ऐसी ही उठती रहेगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |