स्वच्छता पखवाड़े में सार्वजनिक स्थलों की तत्काल सफाई
singroli, Immediate cleaning,Swachhta Pakhwada

 सिंगरौली नगर निगम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत ......  एक सराहनीय पहल की गई ....जहां सभी ने एकजुट होकर सफाई का संकल्प लिया .... तो वहीं नोडल अधिकारी ने सार्वजनिक क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए....... गंदे स्थलों के तात्कालिक सफाई और खुले में कचरा फेंकने वाले दुकानदारों को  ..... समझाइश देते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया....


  निगमायुक्त सविता प्रधान के मार्गदर्शन में ...... स्वास्थ्य नोडल अधिकारी रूपाली द्विवेदी के नेतृत्व में  ........ वार्ड 32 की पार्षद श्यामला वर्मा और वार्ड 38 के पार्षद अनिल बैस की मौजूदगी में.....  शिवाजी कॉम्प्लेक्स और मीट मंडी नवजीवन विहार के सामने स्वच्छता श्रमदान किया गया .....  इस दौरान सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर गंदगी वाले क्षेत्रों की  ....... तत्काल सफाई कराई गई और खुले में कचरा फेंकने वाले .....  दुकानदारों को चेतावनी दी गई.....  पार्षद श्यामलाल वर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं  .... जैसे शौचालय, संडे मार्केट और कादंबरी कॉम्प्लेक्स की जानकारी साझा कर ....  समाधान पर चर्चा की ....  तो वही संडे मार्केट में नागरिकों और टीएचडीसी संस्था के  ..... प्रतिनिधियों ने स्वच्छता की शपथ ली और श्रमदान में भाग लिया ..... सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ पखवाड़ा नहीं .....  बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए..... इस कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि और  टीएचडीसी संस्थान के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे  ......

 

 
Dakhal News 20 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.