भोपाल । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से मध्य प्रदेश के गुना शहर के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर विस्तृत बैठक की। इसमें शहर के विकास से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई और स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी प्रस्तावित कार्यों के फाइनल डिज़ाइन, लागत और समय सीमा तय कर, इन्हें निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। हर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एक-एक जनप्रतिनिधि लें, ताकि सभी प्रोजेक्ट गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर पूरे हो सके।
सौंदर्यीकरण और थीम रोड
बैठक में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मॉड्यूल एक में आर्किटेक्ट द्वारा पीपीटी के माध्यम से शहर के प्रवेश द्वारों, माधव वाटिका, सेल्फी प्वाइंट्स और थीम रोड की डिजाइन बताई। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रवेश द्वारों का डिजाइन प्रतीकात्मक हो, जिसे देखते ही उसका महत्व समझ में आए। माधववाटिका का स्वरूप ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर दर्शाने वाला हो। सेल्फी प्वाइंट्स पत्थर या ब्रॉन्ज से बनाए जाएं। उन्होंने थीम रोड पर परंपरागत डिजाइन अपनाने, कम मेंटेनेंस वाले पेड़ो, हर 200 मीटर पर पार्किंग स्पेस, अतिक्रमणों को हटाने एवं ऑक्सीजन पार्क के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई।
हेरीटेज रोड व मंदिर विकास
सिंधिया ने गायत्री मंदिर से परशुराम चौराहे तक बनने वाली हेरिटेज रोड एवं टेकरी सरकार मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण में ग्वालियर, शिवपुरी और चंदेरी स्टोन का उपयोग करने और नई बेंच लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण कार्य से गुना शहर की खूबसूरती नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी एवं पर्यटन के साथ क्षेत्र में स्थानीय रोजगार में भी बढ़ावा होगा।
ट्रैफिक व्यवस्था सुधार पर चर्चा
मॉड्यूल 3 में एसपी अंकित सोनी ने शहर के ट्रैफिक प्वाइंट्स का उल्लेख किया। शहर में अनावश्यक खड़ी होने वाली टैक्सियां, दुकानों का एक्सटेंशन और सड़कों पर खड़े वाहन ट्रैफिक जाम का कारण बताए। उन्होंने"ट्रैफिक मित्र अभियान" चलाने की जानकारी भी दी। जिसमें नागरिक वालंटियर्स के रूप में पुलिस के साथ जुड़कर व्यवस्था सुधार में सहयोग देंगे।
नगर वन की परिकल्पना
मॉड्यूल 4 में डीएफओ अक्षय राठौर ने "नगर वन" की अवधारणा प्रस्तुत की। इसमें तालाब, ओपन जिम, नक्षत्र वन, राशि वन और फूल वन शामिल होंगे। लोग अपने परिजनों की स्मृति में वृक्ष भी लगा सकेंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा यह एक अच्छी पहल है और इसमें नक्षत्र चिह्न पत्थर से बनाए जाएं।
गुनिया नदी और खेल महोत्सव
मॉड्यूल 5 में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने गुनिया नदी के विकास कार्य की जानकारी दी। इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने गुनिया नदी पर 400 से अधिक अतिक्रमण हटाकर अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही गुनिया नदी में मोटरबोट और वॉटर एक्टिविटी जैसी पैटर्न सुविधाएं स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया। ताकि गुनिया नदी पर पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
सिंधिया ने कहा कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया जाए और ट्रैफिक मूवमेंट सुधार के लिए स्पष्ट डेटलाइन तय की जाएं। सांसद खेल महोत्सव पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ने निर्देश दिए कि हर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी एक-एक जनप्रतिनिधि को सौंपी जाए ताकि प्रगति की निगरानी पारदर्शी और प्रभावी ढंग से हो सके।
जिला कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष व्हीसी से विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविन्द्र गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणएवं कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, वनमण्डलाधिकारी अक्षय राठौर, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी शिवानी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एवं सीएमओ मंजुषा खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।