खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा सांसद खेल महोत्सव: डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी
khargon, MP Sports Festival , Dr. Sumer Singh Solanki
खरगोन । राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि 140 करोड़ देशवासी खेलों से जुड़ें और स्वस्थ रहें क्योंकि फिट इंडिया ही विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ा सकेगा। वर्तमान समय में समाज में खेलों को लेकर अरुचि उत्पन्न हुई है। भारत में मोबाइल का स्क्रीन टाइम 6 घंटे प्रतिदिन हो चुका है जो चिंता का विषय है। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा।


डॉ. सोलंकी गुरुवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के आयोजन की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में अक्टूबर माह में ग्राम पंचायत और विद्यालय स्तर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा, इन विजेताओं की नवंबर में विकासखंड स्तर में प्रतियोगिता होगी। दिसंबर माह में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।


उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर पुरस्कार वितरण का भव्य आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का वर्चुअल संबोधन भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के विभाग जिम्मेदारी से खेलों के पंजीयन सहित सभी गतिविधियां संपन्न कराए, क्योंकि यह समाज हित और लोककल्याण का विषय है। प्रशासन और जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से काम करेंगे तो खरगोन जिले के अच्छे परिणाम दिखेंगे।


खरगोन कलेक्टर मित्तल ने बताया कि सांसद डॉ. सोलंकी के मार्गदर्शन में जिले में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। खेलों के लिए 20-40 तथा 40 से अधिक आयुवर्ग की श्रेणियां बनाई गई हैं। स्कूली छात्रों के लिए प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक श्रेणी तथा कॉलेज छात्रों के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट श्रेणियां बनाई गई है। प्रत्येक श्रेणी में महिला और पुरुष वर्ग बनाया गया है। उन्होंने संबंधित विभागों- शिक्षा, जनजातीय कार्य, महिला बाल विकास, एनआरएलएम तथा पंचायतों को निर्देशित किया कि प्रत्येक छात्र का पंजीयन और महिलाओं और दिव्यांगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से न्यूनतम 25 हजार पंजीयन करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने खेलों की ब्रांडिंग, खेल के मैदानों की मूलभूत सुविधाओं और मानक स्तर के खेल उपकरणों की व्यवस्था 30 सितंबर तक पूरा करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की खिलाड़ी और वालंटियर के रूप में सहभागिता के लिए अपील की।


जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन चार चरणों में किया जाना है। महोत्सव का डैशबोर्ड खेल दिवस 29 अगस्त से खोला गया है, जिसमें 20 सितंबर तक प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन किए जा सकेंगे। सितंबर से दिसंबर माह के बीच खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसका 25 दिसंबर को भव्य समापन होगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पडेस्क बनाई जाएगी और पीपीपी तथा सीएसआर के तहत साझेदारियों पर भी विचार किया जाएगा। खेलों का आयोजन ग्राम पंचायत, विधानसभा और संसदीय निर्वाचन स्तर पर होगा। न्यूनतम 8 खेलों का चयन किया जाना है, जिसमें ओलिंपिक और पारंपरिक खेल, टीम और व्यक्तिगत खेल शामिल हैं। उन्होंने https://sansadkhelmahotsav.in/ पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया की प्रस्तुति भी दी और बताया कि जिले के पंजीयन खरगोन (राज्य सभा) विकल्प के अंतर्गत किए जाने है, खरगोन विकल्प बड़वानी जिले से संबंधित है।


बैठक में सर्वसम्मति से जिले के लिए क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, रस्साकशी, नींबू रेस, कुर्सी दौड़ खेलों का चयन किया गया तथा विशेष श्रेणी में सितोलिया और रुमाल झपट्टा खेलों को रखा गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, डिप्टी कलेक्टर लोकेश छापरे, सहायक आयुक्त इकबाल हुसैन आदिल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुड़े, जिला परियोजना समन्वयक खेमराज सेन सहित बीईओ, संकुल प्राचार्य, क्रीड़ा शिक्षक और कोच, खेल संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Dakhal News 18 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.