
Dakhal News

मैहर जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए......अमरपाटन विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने एक बड़ा कदम उठाया है......डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने सतना सांसद गणेश सिंह को पत्र लिखकर अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित रेल लाइन को जल्द से जल्द स्वीकृति दिलाने की मांग की है......
विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह ने अपने पत्र में क्षेत्र में रेल सेवा की अनुपलब्धता का उल्लेख किया है..... उन्होंने लिखा की इससे स्थानीय लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है...... और रोजमर्रा की यात्रा में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है......उन्होंने बताया कि रामनगर, देवराज नगर, सागोनी, जिगना, हिनौती जैसे कई कस्बों और गांवों को जोड़ने के लिए नई रेल लाइनों का निर्माण जरूरी है......अपने पत्र में उन्होंने दो प्रस्तावित मार्ग का सुझाव भी दिया है...... जो एक मैहर से बड़ा इटमा, रामनगर, देवराज नगर, बाघवार होते हुए...... सिंगरौली लाइन तक और दूसरी उचेहरा से खरामसेड़ा, ताला, मुकुंदपुर होते हुए गोविंदगढ़ तक है ......विधायक का मानना है की इन रेल लाइनों के बनने से अमरपाटन क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास तेजी से होगा...... और आम जनता को यातायात में बड़ी राहत मिलेगी......उन्होंने सांसद गणेश सिंह से आग्रह किया है...... कि वो इस मुद्दे को रेल मंत्री तक पहुंचाकर जल्द स्वीकृति दिलाने में सहयोग करें.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |