मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया स्वदेशी मेला का शुभारंभ
bhopal, Chief Minister , Swadeshi fair

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भोपाल के हाट बाजार में स्वदेशी मेला शुरू हुआ है : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया :  स्वदेशी मेला 19 सितंबर तक चलेगा : मेले में  स्वदेशी व्यंजन, हस्तशिल्प, जैविक और हर्बल उत्पादों की झलक देखने को मिल रही है : शुभारंभ कार्यक्रम में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय भी मौजूद रही
 
भोपाल के हाट बाजार में स्वदेशी मेला का आगाज़ हुआ : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेले का उद्घाटन किया जहाँ परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला :  यहाँ आए लोग मेले में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए स्वदेशी व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं, हस्तशिल्प और लोक कलाओं को करीब से देख सकते हैं, साथ ही जैविक और हर्बल उत्पाद भी खरीद सकते हैं : मेले के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस मेले का मकसद केवल व्यापार नहीं : बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूत करना है : उन्होंने कहा कि आदिकाल से भारत की पहचान स्वावलंबन से है

 
स्वदेशी मेले के शुभारम्भ के अवसर पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हुजुर  विधानसभा के 40 से अधिक स्व सहायता समूह द्वारा निर्माण की गई सामग्री स्वदेशी मेले में है : हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि स्वदेशी को अपनाइये और विदेशी कुचक्र से बचिए

 

 
भोपाल के हाट बाजार में लगे स्वदेशी मेले का नज़ारा उस वक़्त और ख़ास बन गया जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने चाक पर मिट्टी से शिवलिंग बनाकर स्वदेशी कला और शिल्प की भावना को जीवंत किया : सीएम मोहन यादव ने स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया : इस दौरान उनकी नज़र ठहर गई एक बॉटल बैग पर :  मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए वो बैग खरीदा और उसी वक्त उसकी कीमत भी खुद अपनी जेब से अदा की : ये दिल को छू लेने वाला पल स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए बड़ी खुशी बन गया :

Dakhal News 16 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.