Dakhal News
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर की बदहाल सड़कों पर नाराजगी जताई है......उन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति चिंताजनक है.....और जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाए जाएंगे.....सिंधिया ने इस मुद्दे पर मंत्रियों के साथ आधे घंटे तक बैठक की..... जिसमे तय हुआ कि शहर की सभी सड़कों को लाल, पीली और हरी श्रेणियों में बांटा जाएगा.....
ग्वालियर शहर की सड़कें अब केंद्र सरकार के रडार पर आ गई हैं.....केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर की बदहाल सड़कों को लेकर परेशानी जताई और कहा कि ग्वालियर की सड़के बड़ी ख़राब है.....और इनकी दुरुस्ती के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे.....ऊर्जा मंत्री तुलसीराम सिलावट और मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ सिंधिया ने आधे घंटे तक गहन चर्चा की....और इस बैठक में यह तय हुआ कि शहर की सभी सड़कों को तीन रंगों में बाटा जाएगा....लाल रंग उन सड़कों का होगा जो बेहद खराब हालत में हैं....पीला रंग बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का और हरा रंग उन सड़कों का जो अभी अच्छी स्थिति में हैं....सिंधिया ने निगम और सरकार से अब तक सड़कों पर हुए खर्च और भविष्य के लिए आवश्यक बजट की पूरी जानकारी मांगी है....उन्होंने कहा कि अगली बैठक में विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी.... ताकि ग्वालियर की सड़क व्यवस्था में सुधार किया जा सके....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |