
Dakhal News

प्रदेश में खाद्य संकट के बीच बड़ा घोटाला सामने आया है........ जांच में पता चला है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी और जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने यूरिया खाद की सैकड़ों बोरियां सोसायटियों तक नहीं पहुंचाकर ब्लैक में बेच दीं........फर्जी बिल्टियों और सील के जरिए रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई........इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है........
खंडवा जिले में खाद्य संकट के बीच एक बड़ा घोटाला सामने आया है........जहां ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों ने सरकारी यूरिया खाद को ब्लैक में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया है........30 जून को जिले की विभिन्न सोसायटियों के लिए रैक पॉइंट से यूरिया खाद लोड की गई थी........लेकिन कई समितियों तक यह खाद्य पहुंचाई ही नहीं गई........ ये कालाबाजारी कई वर्षों से चल रही थी.......लेकिन इस बार संयुक्त कृषक संगठन और खंडवा विधायकों की मुख्यमंत्री से की गई शिकायत के बाद जांच शुरू हुई........जिससे यह घोटाला उजागर हुआ ........कार्रवाई के डर से ठेकेदारों ने बाद में इंदौर से यूरिया खरीदकर बिल्टियां तैयार कीं ........और गायब की गई खाद की भरपाई करने की कोशिश भी की........जांच में सामने आया कि त्रिमूर्ति और चौहान ट्रांसपोर्ट को खाद पहुंचाने का ठेका मिला था........लेकिन इन्होंने ही बीच रास्ते में खाद गायब कर दी ........और फर्जी बिल्टी लगाकर जिला विपणन कार्यालय में जमा करा दिया........ इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है........
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |