 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								सोशल मीडिया पर Ghibli और 3D मॉडल के बाद बेहद खूबसूरत ट्रेंड वायरल हो रहा है........जिसका नाम है विंटेज साड़ी लुक जिसमें लोग अपनी सिंपल तस्वीरों को रेट्रो फिल्मी लुक में बदल सकते हैं........ इंस्टाग्राम पर ये ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा है........जहां महिलाएं लाल साड़ी, गजरा, बिंदी और सॉफ्ट लाइटिंग के साथ गोल्डन एरा की हीरोइनों जैसी नजर आ रही हैं........ये तस्वीरें 90 के दशक की फिल्मों की याद दिलाती हैं........जिनमें हर फ्रेम में एक खास एहसास होता था........अगर अभी तक आपने ये ट्रेंड ट्राय नहीं किया है ........ तो अब आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं........ और अपनी तस्वीरों को विंटेज लुक में तैयार कर सकते हैं........इसके लिए आपको बस Gemini ऐप डाउनलोड करना है........ फिर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करके अपनी पसंदीदा तस्वीर अपलोड करें........ इसके बाद आप चाहें तो ऐप में दिए गए सैंपल प्रॉम्प्ट को इस्तेमाल करें या फिर खुद का क्रिएटिव प्रॉम्प्ट लिखें........ सेंड बटन दबाएं ........और कुछ ही सेकेंड में आपको अपनी एक क्लासिक लुक वाली एडिटेड फोटो मिल जाएगी........जिसे आप इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं........इस ट्रेंड की खास बात यह है........ ये हर फोटो को खास और यादगार बना देता हैं........
 
							
							
							
							Dakhal News
 14 September 2025
								14 September 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |