CM मोहन यादव ने मेधावी छात्र छात्राओं को सौंपी स्कूटी
bhopal, CM Mohan Yadav , meritorious students

मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए आज का दिन यादगार बन गया : राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12वीं के टॉपर छात्र छात्राओं  मुफ्त स्कूटी वितरित की : प्रदेश के 7 हज़ार 8 सौ 32  मेधावी विद्यार्थियों को ये सौगात दी गई : इस खास मौके पर स्कूटी पाकर बच्चे भी बेहद खुश नज़र आए :
बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान थी : वो उनके सपनों को रफ्तार मिलने की गवाही दे रही थी

 
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों से 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7832 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी दी गई  : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्र छात्राओं को स्कूटी की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी : मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विद्यार्थियों को स्कूटी के साथ ज़िम्मेदारी निभाने की भी सलाह दी : उन्होंने बच्चों से कहा कि वे हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाएँ, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएँ और ट्रैफिक नियमों का पालन करें : कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ़ झलक रही थी  : कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बच्चों के लिए बेहतर भविष्य तैयार किया जा रहा है : उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बन रहा है :  सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थी भविष्य में मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जैसे पदों पर पहुँचे यही शुभकामनाएं देता हूँ :
 


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने  सेनिटेशन-हाइजीन योजना अंतर्गत 20 लाख से अधिक बालिकाओं को 61 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से दी : कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह,  मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल की महापौर मालती राय भी मौजूद रहीं : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बच्चे खूब पढ़े और आगे बढ़े : सरकार विद्यार्थियों को सभी सुविधा देगी : इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला :

 
स्कूटी हाथ में आते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे :  इस कार्यक्रम में एक खास पल तब देखने को मिला : जब मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलमेट पहनकर खुद एक स्कूली छात्रा के साथ स्कूटी पर पीछे बैठकर राइड का आनंद लेते नज़र आए : इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा : अब कॉलेज जाने की चिंता नहीं रहेगी : तो किसी ने कहा : अब खुद पर भरोसा और बढ़ गया है :  कई बच्चियों ने मुस्कुराते हुए कहा  :  अब हम खुद स्कूटी से कॉलेज जाएंगे :  ये सिर्फ़ स्कूटी नहीं, हमारी आज़ादी की रफ्तार है : साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद दिया

Dakhal News 11 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.