केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पिछोर विधानसभा क्षेत्र को दी चार विद्युत उपकेंद्रों की सौगात
shivpuri, Union Minister Scindia , Pichor assembly constituency
शिवपुरी । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा को चार विद्युत उपकेन्द्रों की सौगात दी। उन्होंने के ग्राम गरेठा में 2.19 करोड़ की लागत से बने नवीन 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम चमरौआ में 2.19 करोड़ रुपये, ग्राम मुहासा में 2.67 करोड़ रुपये तथा ग्राम पिपरा में 1.46 करोड़ रुपये की लागत के विद्युत उपकेंद्रों का भी भूमिपूजन किया। उक्त उपकेन्द्रों से लगभग 102 ग्रामों को बिजली की सौगात मिलेगी।


इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि वर्ष 2000 में किसानों को दिन में खेती और रात को बिजली का इंतजार करना पड़ता था। बिजली केवल रात 12 बजे के बाद आती थी और वह भी मोटर चलाने लायक नहीं होती थी। आज यह स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब किसी किसान को अंधेरे में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी और किसी बच्चे को मिट्टी के तेल के दीये में पढ़ाई नहीं करनी होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सराहना करते हुए कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व गुरु की ओर बढ़ रहा है।


उन्होंने कहा कि ग्राम गरेठा में विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण और ग्राम चमरौआ, मुहासा व पिपरा विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन किया गया है। गरेठा उपकेंद्र से स्थानीय ग्रामीणों को होने वाले लाभ को देखकर पंजाब के ग्रामीण भी ईर्ष्या करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों में जितने उपकेंद्र संभाग में नहीं बने, उतने केवल गुना-शिवपुरी क्षेत्र में बने हैं। पिछोर में 7 उपकेंद्र और पूरे क्षेत्र में 18 उपकेंद्र स्थापित किए गए हैं।


केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि पिछोर-करैरा सड़क के लिए 525 करोड़, दिनारा-चंदेरी सड़क के लिए 410 करोड़ और दोनों मिलाकर पिछोर क्षेत्र को 930 करोड़ रुपए की सड़क सौगात दी गई है। इसके अलावा केन-बेतवा लिंक परियोजना से 8 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिसमें शिवपुरी जिले का 10% हिस्सा भी शामिल है।


प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया केवल नेता नहीं, बल्कि परिवार के मुखिया की तरह जनता के बीच रहते हैं। जिस क्षेत्र को ऐसा नेतृत्व मिलता है, वही इसकी अहमियत समझ सकता है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया हर समस्या का समाधान ढूँढने में हमेशा तत्पर रहते हैं।


क्षेत्रीय विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने पिछोर विधानसभा को 4 विद्युत उपकेंद्रों की सौगात दी है। उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि हमारी विधानसभा लगातार विकास की ओर अग्रसर है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना को महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बताया और क्षेत्र की प्रगति पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पिछोर की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलेंगी। उन्होंने क्षेत्र के लिए रेलवे की सौगात की मांग भी की।


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, पिछोर एसडीएम पिछोर ममता शाक्य सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Dakhal News 10 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.