भाजपा की विचारधारा राष्ट्रहित और जनसेवा पर आधारित है- राज्यमंत्री पंवार
rajgarh, BJP

राजगढ़ । भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्रहित, सांस्कृतिक गौरव और जनसेवा पर आधारित है, हमारे कार्यकर्ता तपोनिष्ठ एवं राष्ट्र सेवा के संकल्प से बने है। सेवा पखवाड़ा एक कार्यक्रम नही, बल्कि जनसेवा का आंदोलन है। यह बात राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने सोमवार को बल्लभा गार्डन ब्यावरा में आयोजित भाजपा कार्यशाला में अपने संबोधन के दौरान कही। जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवल व महापुरुषों को श्रद्वांजलि अर्पित कर किया गया।

 
 

राज्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों का लक्ष्य कार्यकर्ताओं का निर्माण है। युवा पीढ़ि को स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत जैसे विचारों से अवगत कराना होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के उद्देश्य को समझें और समर्पण भाव से काम करें। विकसित भारत सिर्फ संकल्प नही, बल्कि सिद्वि का मार्ग है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिला प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह पखवाड़ा उस नेतृत्व को समर्पित है, जिसने भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति और नेतृत्व ने भारत को एक नई दिशा दी है। भाजपा देश और प्रदेश में सेवा, समर्पण और सुशासन के माध्यम से जनता का विश्वास जीत रही है। उन्होंने कहा कि हमें केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर घर-घर तक पहुंचना है।

 

सेवा पखवाड़ा के प्रभारी जिला महामंत्री देवीसिंह सौंधिया ने कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 11 से 13 सितम्बर तक मंडल स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, 17 से 24 सितम्बर तक स्वास्थ्य शिविर, 18 से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर व प्रदर्शनी, 19-20 सितम्बर को प्रबुद्वजन सम्मेलन, 25 सितम्बर को पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। 27 और 28 सितम्बर को दिव्यांग और विशिष्टजनों का सम्मान किया जाएगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी साथ ही स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य खादी की सामग्री खरीद कर जन-जन को जागरुक किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक मोहन शर्मा, पूर्व विधायक बद्रीलाल यादव, प्रताप मंडलोई, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, दीपेन्द्रसिंह चैहान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिलवर यादव, मोना सुस्तानी, नगरपालिका अध्यक्ष लीलाबाई कुशवाहा, जिला महामंत्री रामचंद्र जलालिया, केपी पवार, राम भील, दिनेश पुरोहित, राधेश्याम पचवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमित शर्मा एवं आभार मंडल अध्यक्ष राजू यादव ने व्यक्त किया।

 

 

 

Dakhal News 8 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.