बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया मध्यप्रदेश
bhopal, Madhya Pradesh, flood victims

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में बाढ़ आई है......जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.....इस आपदा की घड़ी में पड़ोसी राज्य  के लिए मध्यप्रदेश ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए .....मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि..... छत्तीसगढ़ को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से पाँच करोड़ रुपये की राशि और आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है.....

 छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है....बाढ़ की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं.....सड़कें और घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.....वहीं लोगों की आजीविका भी गंभीर रूप से प्रभावित हुई है.....इस कठिन परिस्थिति में मध्यप्रदेश सरकार ने पडोसी राज्य के लिए राहत और सहयोग का हाथ बढ़ाया है.....मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पड़ोसी राज्य होने के नाते छत्तीसगढ़ की मदद करना हमारा कर्तव्य है.....इसी भावना के साथ मध्यप्रदेश सरकार ने पाँच करोड़ रुपये की राशि और आवश्यक राहत सामग्री भेजने का निर्णय लिया है.....इस आपदा की घड़ी में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ दृढ़ता से खड़ा है..... और आवश्यकता पड़ने पर हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा.....

Dakhal News 7 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.