
Dakhal News

सिंगरौली में आदिवासी महिला को सड़क पर प्रसव कराने की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर आई है..... जिला अध्यक्ष रति भान साकेत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठाए है .....आदिवासी बहन के परिवार का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाते हुए..... आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.....
सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है.....हाल ही में सरई तहसील के घोघरा गांव की एक आदिवासी महिला को सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा था..... इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासन दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.....इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष रति भान साकेत के नेतृत्व में सड़क पर उतरे.....आदिवासी बहन के परिवार का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारों के बीच कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा..... और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की .....आप नेताओं का कहना है कि यह घटना आदिवासी समाज और महिलाओं की सुरक्षा-स्वास्थ्य दोनों पर गहरी चोट है.....उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |