पीएम मित्र पार्क मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धिः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
indore, PM Mitra Park,Dr. Yadav
इंदौर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटी इन पीएम-मित्रा पार्क में भाग लेने के बाद देर शाम इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश वासियों को डोलग्यारस की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने धार जिले के बदनावर में स्थापित होने वाले पीएम मित्र पार्क की भी बधाई दी। इस सम्बंध में उन्होंने कहा कि इस पार्क से एक लाख रोजगार प्रत्यक्ष रूप से तथा दो लाख रोजगार अप्रत्यक्ष रूप से निर्मित होंगे। इस दृष्टिकोण से यह अत्यंत महत्वपूर्ण उद्योग होगा। पीएम मित्र पार्क मालवा-निमाड़ क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों सहित इससे जुड़े व्यवसायियों के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पीएम मित्र पार्क दो हजार एकड़ क्षेत्र का बड़ा प्रोजेक्ट है। यह आदिवासी अंचल के धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, खण्डवा आदि समूचे कपास उत्पादक क्षेत्र की दृष्टि से बड़ा वस्त्र उद्योग का केंपस बन रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वयं की योजना है, जिसको मध्य प्रदेश सरकार ने बाकी राज्यों की तुलना में सबसे तेज गति से भूमिपूजन लायक बनाया है।


उन्होंने बताया कि आज कई सारे देश और दुनिया के वस्त्र उद्यमियों के साथ इस योजना को शेयर भी किया गया है। इससे बड़े पैमाने पर उद्यमी यहां आएंगे, मध्य प्रदेश से जुड़ेंगे और स्थानीय नागरिकों को रोजगार देंगे। युवा, गरीब, मजदूर किसान इन सभी की जिंदगी की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो अभियान चलाया जा रहा है, यह उसी सिलसिले की एक बड़ी कड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारा समय अब वापस लौट रहा है, हमारे चारों और कारखानों की बयार आ रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्टेट प्रेस क्लब की एआई पर केन्द्रित स्मारिका का विमोचन भी किया।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अल्प प्रवास पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के नेतृत्व में इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने भेंट कर एमवाय अस्पताल में नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु के पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस तरह की घटनाएं न हो एवं मरीजों को उचित स्वास्थ्य लाभ मिले, इस हेतु समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा। इस गंभीर घटना एवं लापरवाही की प्रमुख सचिव और स्वास्थ्य मंत्री स्तर से उच्च स्तरीय जाँच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।


इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और गोलू शुक्ला, सुमित मिश्रा, श्रवण सिंह चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Dakhal News 4 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.