महाआर्यमन सिंधिया बने एमपीसीए के अध्यक्ष
indore, Mahaaryaman Scindia , president of MPCA

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी अब एमपी क्रिकेट एसोसिएशन की कमान संभाल रही है : मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने एमपीसीए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया : सिर्फ 29 साल की उम्र में महाआर्यमन इस पद तक पहुंचे हैं और यह इतिहास भी बना है क्योंकि 1957 में एमपीसीए की स्थापना के बाद से वह सबसे युवा अध्यक्ष हैं :  एमपीसीए की बागडोर उनके दादा माधवराव सिंधिया और पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही संभाल चुके हैं और अब बारी है तीसरी पीढ़ी की : पदभार ग्रहण करने के बाद महाआर्यमन अपने पिता के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया ; अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद महाआर्यमन ने अपने विज़न की झलक भी दिखाई : उन्होंने कहा : क्रिकेट को प्रदेश में नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, प्रतिभाओं को मंच देना है और महिलाओं के लिए खेलों में बेहतर अवसर तैयार करना मेरी प्राथमिकता होगी :  यानी साफ है कि सिंधिया परिवार की परंपरा के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान पर एक नई शुरुआत होने जा रही है :  अब सबकी नज़र इस बात पर टिकी है कि महाआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट को किस नई दिशा में आगे बढ़ाते हैं।

 
 
Dakhal News 2 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.