300 करोड़ से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट सीएम मोहन यादव ने किया भूमि पूजन
gwalior, Green hydrogen plant  , CM Mohan Yadav

ग्वालियर में हरित ऊर्जा क्षेत्र की ओर एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 300 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर प्लांट का भूमि पूजन किया। ....  यह प्रदेश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट होगा,....   जिससे रोजगार लोगों को स्वच्छ ऊर्जा मिलेगा


मध्यप्रदेश हरित ऊर्जा क्रांति की नई शुरुआत कर चुका है....  ग्वालियर के शनिचरा रोड पर 300 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर प्लांट का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमि पूजन किया....  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर और जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.... मुख्यमंत्री ने इसे ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि इससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा....  साथ ही, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में प्रदेश की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी....  इस अवसर पर दक्षिण कोरिया से एडवांस्ड हाइड्रोजन एनर्जी सॉल्यूशंस के सीईओ प्रो. जोंग ही ली और राय जॉन एनर्जी के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से शामिल हुए....GH2 सोलर लिमिटेड के सीईओ अनुराग जैन ने कहा कि यह सिर्फ भूमि पूजन नहीं, बल्कि भारत के बढ़ते हाइड्रोजन नेटवर्क की दिशा में ऐतिहासिक कदम है और ग्वालियर को हरित ऊर्जा का वैश्विक हब बनाएगा।

Dakhal News 2 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.