मध्य प्रदेश बनेगा देश का पर्यटन हब : राज्य मंत्री लोधी
gwalior, Madhya Pradesh ,State Minister Lodhi
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश आने वाले समय में देश का पर्यटन हब बनेगा। यहां पर्यटन क्षेत्र के निवेशकों और हितधारकों के साथ पर्यटकों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को देश का अग्रणी पर्यटन राज्य बनाने के लिए सभी ट्रैवल और टूर ऑपरेटर, होटलियर के साथ हितधारकों और विभाग को मिलकर काम करना होगा।


राज्य मंत्री लोधी शुक्रवार देर शाम ग्वालियर में रीजनल टूरिस्म कॉन्क्लेव के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के शुभारंभ अवसर पर महैर बैंड, बुंदेलखंड के नौरता लोकनृत्य और ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के लांगुरिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई।


पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक जड़ें गहरी हैं। प्रदेश की पारंपरिक कलाओं को टूरिस्ट पूरे विश्व से देखने आते हैं। अगर आप यहां निवेश करते हैं, हमारे पास सबसे बेहतर पॉलिसी है। हम निवेशकों को अच्छा इंसेंटिव दे रहे हैं। यह निवेश ग्वालियर–चंबल और सागर क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


प्रसिद्ध अभिनेता फैसल मलिक ने कहा कि मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करती हैं। यहाँ के लोग फिल्म–फ्रेंडली हैं और शासन–प्रशासन का सहयोग सराहनीय है। मध्य प्रदेश की विविधतापूर्ण और खूबसूरत लोकेशन्स फिल्म निर्माताओं को लगातार आकर्षित करती रही हैं। यही कारण है कि मध्य प्रदेश आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बन चुका है।


मप्र टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध निदेशक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य ग्वालियर की अमूल्य धरोहरों, संगीत और संस्कृति को व्यापक स्तर पर प्रस्तुत करना है। इस थीम के ज़रिए ग्वालियर को एक ऐसे पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करना है, जहां पर्यटक सिर्फ़ इतिहास और स्थापत्य को देखें ही नहीं, बल्कि यहां की धड़कन, रिवाज़, लोककला और परंपराओं को महसूस भी करें। इसका मक़सद है कि पर्यटन से ग्वालियर की पहचान मज़बूत हो, स्थानीय समुदाय को रोज़गार और नए अवसर मिलें, और आने वाली पीढ़ियां भी इस शहर की धरोहर पर गर्व कर सकें।


ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी होंगे। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा और फैसल मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। “टाइमलेस ग्वालियर : इकोज़ ऑफ़ कल्चर, स्पिरिट ऑफ़ लेगेसी” थीम पर आधारित कॉन्क्लेव में महत्वपूर्ण अनुबंध और साझेदारियां होंगी, नई परियोजनाओं का शुभारंभ होगा।


विरासतों, धरोहरों और अनुभवात्मक पर्यटन की संभावनाओं पर होगा मंथन
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में दो महत्वपूर्ण सत्र होंगे। “टूरिज़्म ऐज़ अ कल्चरल ब्रिज – ब्रांडिंग ग्वालियर एंड हार्टलैंड ऑफ़ एमपी” और “ग्वालियर एंड चंबल राइजिंग – इनबाउंड अपील थ्रू हेरिटेज, लग्ज़री एंड एक्सपीरियंस” विषय पैनल डिस्कशन होंगे।


हितधारक जानेंगे समृद्ध विरासत
ग्वालियर किले पर 30 एवं 31 अगस्त को योग सत्र, हेरीटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। चयनित अतिथियों एवं प्रतिनिधियों के लिए फैमिलियाराइज़ेशन टूर (FAM Tour) का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ग्वालियर एवं आसपास के पर्यटन स्थलों की संभावनाओं से प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है।


मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा एमपीटी इन्फ्लुएंसर मीट का आयोजन
रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के अंतर्गत ग्वालियर स्थित इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट में ‘एमपीटी इन्फ्लुएंसर मीट’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “देखो अपना देश” अभियानों को बढ़ावा देने में इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका बेहद अहम है। मध्य प्रदेश में कई ऐसे अनछुए पर्यटन स्थल हैं, जिनकी पहचान अभी देश–दुनिया में नहीं हो पाई है। उन्होंने कंटेंट क्रिएटर्स से आह्वान किया कि वे अपनी रचनात्मकता के माध्यम से इन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाएं।


प्रसिद्ध अभिनेता फैसल मलिक ने कहा कि मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करती हैं। यहाँ के लोग फिल्म–फ्रेंडली हैं और शासन–प्रशासन का सहयोग सराहनीय है। उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स से आग्रह किया कि वे अपने कंटेंट में सिविक सेंस को भी बढ़ावा दें।


अपर प्रबंध निदेशक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि ग्वालियर–चंबल क्षेत्र में संस्कृति, विरासत और प्रकृति का अद्वितीय संगम है। उन्होंने कहा कि इन्फ्लुएंसर्स केवल कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के असली ब्रांड एम्बेसडर हैं।


पैनल डिस्कशन में इन्फ्लुएंसर्स ने रखे विचार
सोशल मीडिया पर “द टेंपल गर्ल” के रूप में प्रसिद्ध में मेंगलोर की नम्रता मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश वाकई बहुत खूबसूरत है। क्रिएटर्स से उन्होंने कहा कि कॉन्टेंट में स्टोरी टेलिंग और सच की जरूरत है। किसी भी कॉन्टेंट को तैयार करने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें क्योंकि आपकी एक गलत जानकारी लाखों लोगों तक जाती हैं।


कोलकाता से आईं प्रसिद्ध नेचर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर तथा क्रिएटर अपरूपा डे ने कहा कि हम सभी प्रकृति से प्यार करते हैं, लेकिन करीब से नहीं जानते। इसके लिए हमें प्रकृति के पास जाना होगा। मध्य प्रदेश में कान्हा, पेंच, बांधवगढ़ जैसे इतने खूबसूरत डेस्टिनेशन्स हैं जहां केवल छुटि्टयों के लिए नहीं बल्कि सुकून भी मिलता है। पैनल डिस्कशन में मॉडरेटर की भूमिका मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख नीलम रावत ने निभाई। इस दौरान “कैप्शन दिस” फन क्विज का आयोजन हुआ, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही इन्फ्लुएंसर्स के सवालों के जवाब भी पैनलिस्टों ने दिए। अंत में सभी प्रतिभागियों को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

 

Dakhal News 30 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.