कलेक्टर से भिड़े विधायक पर भाजपा का शिकंजा
bhopal, BJP tightens, grip on MLA

वो कहते हैं ना… सत्ता नशा चढ़ा दे तो नेता अपना होश खो बैठते हैं : यही नजारा भिंड ,में दिखा : जब बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह ने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, गाली-गलौज की… मुक्का दिखाया कलेक्टर को : लेकिन अब यही गुंडागर्दी उन पर भारी पड़ गई है : पार्टी आलाकमान ने विधायक को भोपाल बुलाकर कड़ी चेतावनी दे डाली और साफ़ कह दिया कि : ये हरकत बीजेपी को कतई मंज़ूर नहीं है

 

जरा ये दृश्य देखिए… ये है जनता के चुने हुए प्रतिनिधि भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह… और अंदाज है किसी गली के गुंडे की तरह : विधायक महोदय ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को गालियाँ दीं, मुक्का दिखाया, : वैसे उन्हें बात तो खाद की किल्लत पर करनी थी… लेकिन मामला सीधा हाथापाई तक पहुँच गया : कलेक्टर कह रहे थे  रेत चोरी नहीं चलने दूंगा : और विधायक साहब चिल्ला रहे थे  : तू है सबसे बड़ा चोर :  और कलेक्टर के सामने धौंस दिखाते हुए विधायक ने हाथ उठा दिया : शुक्र है मौके पर मौजूद गार्ड्स ने बीच-बचाव कर लिया : वरना हालात और बिगड़ जाते ;  इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ :  प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया :  IAS एसोसिएशन खुलकर कलेक्टर के समर्थन में उतर आया और मुख्य सचिव से दखल की मांग कर डाली : इस मामले में अब भाजपा आलाकमान का रुख नहीं सामने आ गया है :  बीजेपी ने विधायक कुशवाह को भोपाल तलब किया : संगठन महामंत्री के निवास पर हुई अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और  प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे : और वहाँ हुआ साफ़-साफ़ ऐलान  कि विधायक महोदय आपका आचरण पार्टी लाइन के खिलाफ है : और इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा :  मतलब साफ़ है… बीजेपी किसी भी विधायक को गुंडागर्दी करने की छूट नहीं देने वाली : पार्टी का सन्देश साफ़ है किसान का मुद्दा उठाइए : सवाल पूछिए : लेकिन कलेक्टर को गाली देना :  हाथ उठाना और मोबाइल छीनना :  ये बर्दाश्त से बाहर है : तो अब ये कह सकते हैं हम कि : जनता के सेवक बनकर आए विधायक नरेंद्र कुशवाह… अपनी ही हरकतों के कैदी बन गए : गुस्से में हाथ उठाया था कलेक्टर पर : लेकिन अब पार्टी आलाकमान ने उन्हीं पर ऊँगली उठा दी है

 
 
 
Dakhal News 29 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.