
Dakhal News

ग्वालियर की बदहाल सड़कों और निलंबित इंजीनियरों की बहाली को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है .... आम आदमी पार्टी ने चेतकपुरी सड़क कांड में बहाल किए गए अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव का घेराव करने का ऐलान किया है ... और आरोप लगाया है कि ग्वालियर अब स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि गड्ढा सिटी बन चुका है.......
मामला ग्वालियर से है जहां चेतकपुरी सड़क कांड में निलंबित इंजीनियरों को दुबारा बहार किया जा रहा है ..... जिस कारण एक बार फिर राजनीति गरमा गई है और आम आदमी पार्टी ने इसे जनता से विश्वास घात करार देते हुए गड्डो वाली सड़क में भाजपा के झंडे लगा दिए.... जिस पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयों पर FIR दर्ज करवाई ....जिसके विरोध में अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का घेराव करने का ऐलान किया है..... आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि जब तक सड़क पर गड्ढे रहेंगे उनका आंदोलन भी जारी रहेगा .... आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता और प्रदेश सचिव अमित शर्मा ने कहा कि ग्वालियर शहर स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि गड्ढा सिटी बनता जा रहा है ....चेतक पूरी सड़क और गुफा वाली सड़क को लेकर प्रदेश की देशभर में बदनामी हुई .... जिन इंजीनियरों ने इसे बनाया था उसे दुबारा बहाल करने का काम उपायुक्त विजय राज ने किया है..... और मेयर इन काउंसिल में दो बार निगम आयुक्त ने प्रस्ताव भेजा की इंजीनियरों को निलम्भित किया जाए ..... मगर कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार की मेयर इन काउंसिल ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया ..... जिससे यह स्पष्ट होता है भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही मिलकर इस ठेकेदारी व्यवस्था को चलाने के लिए दोषी हैं.... सड़कों पर जो भ्रष्टाचार हो रहा है उसके लिए दोनों पार्टी बराबर के जिम्मेदार हैं .... इसके साथ ही नगर निगम कर्मचारियों की कमीशन मांगने की ऑडियो लगातार वायरल हो रही है..... लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई....पूरे ग्वालियर भर में सड़क की स्तिथि जर्जर है .... आज तक किसी बीजेपी नेता ने भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया .... रोहित गुप्ता ने कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार है,केंद्र में उनकी सरकार है ,और लोकायुक्त ,पुलिस , इडी तक उनके पास है .... सारी जांच एजेंसियां इनके पास हैं बावजूद किसी भी दोषी अधिकारी के खिलाफ कोई मुकदमा पंजीबद्ध नहीं किया जा रहा है..... इन बदहाल सड़कों के लिए जब आम आदमी पार्टी आवाज उठाती है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता रातों-रात पुलिस से मिलकर हम पर झूठे मुकदमें दर्ज कर रहे हैं ....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |