Dakhal News
टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है...... जहां खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर के बंगले पीछे से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है...... जो बंगले के पीछे बाले हिस्से में आम के पेड़ से लटका मिला......
खबर मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है..... युवती के चेहरे पर चोट का निशान है ..... लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि घटना सोमवार की सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है मगर इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी .... और आनन-फानन में मृतिका का पोस्टमार्टम करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया..... घटना होने की सूचना बुधवार की शाम कॉलोनी में काम करने आने वाली बाइयों के माध्यम से फैल गई.... जिसके बाद मीडिया कर्मियों द्वारा विधायक के बेटे अभियंत सिंह गौर से सवाल किए गए तो उनका कहना था की घटना के समय मैं जिला मुख्यालय से बाहर दिल्ली गया हुआ था..... और घर पर मेरी पत्नी एवं 17 साल का बेटा था जिन्होंने फोन पर मुझे सूचना दी इसके बाद में अगले दिन पहुंच पाया... मुझे यह भी नहीं पता कि कैसे बेटी सपना रैकवार ने यह घातक कदम उठाया है..... वह न तो फोन चलाती थी और न कभी परेशान दिखी वह मेरी नौकरानी नहीं बल्कि बेटी की तरह उस समय से रह रही है ... अभियंत सिंह गौर के बंगले पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की तलाश के लिए पुलिस ने डीवीआर जप्त कर लिया है ... पुलिस ने प्राथमिक के आधार पर इसे सुसाइड बता रही है ... और पीएम रिपोर्ट एवं मृतिका के परिजनों द्वारा दिए गए बयानों से घटना का राज खुल सकता है कि आखिर सपना ने अगर सुसाइड किया तो क्यों किया.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |