Dakhal News
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के महू में एक राष्ट्रीय स्तरीय संयुक्त सैन्य सेमिनार में शामिल होने पहुंचे....... जहां तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारी युद्ध नीति और आधुनिक तकनीक पर बात की जा रही है......ये सेमिनार 26 और 27 अगस्त को महू के सैन्य संस्थान में हो रहा है.......ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला अवसर है.......जब तीनों सेनाएं युद्ध पद्धति में नवाचार पर चर्चा के लिए एक मंच पर हैं.......सेमिनार में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह मौजूद हैं.......आयोजन के दौरान महू को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है.......इस बैठक में युद्ध रणनीति और आधुनिक तकनीक के प्रभाव जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हो रहा है.......जिसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं....... यह सेमिनार भारत की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है....... जो राजनीतिक नवाचार और तकनीकी उन्नति पर केंद्रित है.......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |