सीएम मोहन यादव ने नए कर्मचारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
bhopal, CM Mohan Yadav, handed over appointment

खबर राजधानी भोपाल से है : जहाँ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  प्रदेश की बिजली कंपनियों के नवनियुक्त 1060 कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए हैं :  इस अवसर पर इस अवसर पर सीएम  मोहन यादव ने कहा कि किसानों को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की छह विद्युत कंपनियों के 1060 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए : सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक  विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया संकल्प-पत्र के आधार पर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पारदर्शी तरीके से की गई :  जिन पदों पर उम्मीदवार चयनित हुए हैं : उनमें बिजली इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, लेखाधिकारी, आईटी प्रबंधक और मेडिकल ऑफिसर सहित अनेक पद शामिल हैं : इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा विद्युत कंपनियों के लिए नवीन संगठनात्मक संरचना के तहत 51,711 स्थाई पदों को स्वीकृति दिए जाने पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया गया : इस अवसर पर  सीएम मोहन यादव ने कहा कि बिजली आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है :  किसानों को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं :  उन्होंने बताया कि आने वाले समय में 32 लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे :

Dakhal News 26 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.