
Dakhal News

प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है......2020 में कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बयानों ने सियासी माहौल गरमा दिया है......अब इस पूरे मामले में भाजपा ने भी एंट्री ले ली है......बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है......
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कल भी लड़ रहे थे..... और आज भी लड़ रहे हैं.....उन्होंने तंज कसते हुए कहा अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.....शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के वक्त असल में सत्ता दिग्विजय सिंह चला रहे थे.....और यही बात तत्कालीन मंत्री उमंग सिंघार ने भी कही थी.....उन्होंने कहा कि जब जनता से किए वादे पूरे नहीं हुए तो..... सिंधिया ने सड़कों पर उतरने की बात कही.....तो कमलनाथ ने उनका मजाक उड़ाते हुए..... उन्हें सड़को पर उतरने के लिए कहा था .....और अब कांग्रेस की पूरी मंडली सड़क पर आ गई है...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |