
Dakhal News

कांग्रेस पार्टी ने मशाल जुलूस निकालकर भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप लगाया.....प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया......कार्यकर्ताओं के हाथों में सेव डेमोक्रेसी, संविधान बचाओ और वोट चोरों गद्दी छोड़ो जैसे नारे लिखी तख्तियां थी...... कांग्रेसियों ने कहा कि देशभर में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है......और बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में बनी हुई है......
ग्वालियर में जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उरवाई गेट से भीम सिंह राणा चौराहे तक मशाल जुलूस निकालकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया......कारकार्ताओ ने वोट चोर गद्दी छोड़ो, सेव डेमोक्रेसी और संविधान बचाओ के नारे लगाए...... कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां और मशालें थीं......उन्होंने लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा की मांग की...... सुनील शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के किए गए खुलासे के बाद स्पष्ट हो गया है...... कि भाजपा सत्ता में वोट चोरी के ज़रिए आई है...... उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में 39 लाख और बिहार में 50 लाख वोटों की हेराफेरी हुई......वहीं मध्य प्रदेश और ग्वालियर में भी लाखों वोटों की कथित चोरी की गई है ...... उन्होंने कहा कि जब तक वोट चोरी नहीं रुकेगी......कांग्रेस पार्टी आंदोलन करती रहेगी...... जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं की साख गिरा दी है...... और अब चुनाव आयोग भी शिकायतकर्ता से एफिडेविट मांग रहा है......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |