किसानो से मिलने पहुंचे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष
amarpatan, Former Deputy Speaker , Legislative Assembly arrived

प्रदेश में  किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है....... जिससे किसान काफी  नाराज है....... और वो सड़कों पर उतर आए है .......मामले  की गंभीरता को देखते हुए .......अमरपाटन विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष  किसानों के बीच पहुंचे.......और उनकी की समस्याओं को सुना.......

  अमरपाटन में इन दिनों किसानों को खाद के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.......सुबह से ही महिला और पुरुष किसान लंबी लाइनों में लग रहे हैं.......लेकिन टोकन पाने की दौड़ खत्म नहीं हो रही.......नाराज किसानों कई जगह प्रदर्शन भी करा रहे है.......किसानो की परेशानी को देखते हुए अमरपाटन विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह कृषि उपज मंडी पहुंचे.......उन्होंने किसानों से बातचीत की....... और उनकी समस्याएं सुनीं.......इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए....... कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए.......सीएमपी, एसडीएम समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.......

Dakhal News 20 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.